
इंडिया फर्स्ट । दतिया । पॉलिटिक्स फर्स्ट । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कोरोना से लाख बचने की कोशिश करें कमलनाथ जी,लेकिन बच नहीं पाएंगे। कांग्रेस में इतने सारे वेरिएंट्स कोरोना वायरस की तरह के है कि कभी अल्फा कमलनाथ पर अटैक करता है कभी बीटा कर देता है. कभी लेम्डा आ जाता है तो कभी एसपील्लोन आ जाता है। मुझे लगता है कि शायद पानी सर के ऊपर आ जाने की वजह से कमलनाथ जी ने चुनाव नही लड़ने की बात कही होंगी ।
indiafirst.online