छिंदवाड़ा : शत -प्रतिशत टीकाकरण में छिंदवाड़ा जिले को बनाएं अग्रणी – प्रभारी मंत्री कमल पटेल की जिलेवासियों से अपील

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री  कमल पटेल ने मेडिकल कॉलेज छिंदवाडा से किया जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 का शुभारंभ।

 

इंडियाफर्स्‍ट ब्‍यूरो। छिन्दवाड़ा/ 17 सितंबर 2021/ राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव के लिये 17 सितंबर को आयोजित टीकाकरण महाअभियान 3.0 का छिंदवाडा जिले में शुभारंभ प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री  कमल पटेल ने छिंदवाडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से किया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री  पटेल वर्चुअली शामिल हुये। स्थानीय स्तर पर महाअभियान की औपचारिक शुरूआत कलेक्टर  सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, पूर्व मंत्री  चौधरी चन्द्रभान सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य  विवेक साहू व रमेश पोफली, शेष राव यादव व रोहित पोफली सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा मां सरस्वती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके, एसडीएम अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक  मोतीलाल कुशवाहा, नगर पालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, सीएमएचओ डॉ.जी.सी.चौरसिया, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, जिला टीकाकरण अधिकारी  एल.एन.साहू, सहायक आयुक्त नगर निगम श्री रोशन सिंह बाथम व जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक और मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।

टीकाकरण महाअभियान 3.0 के शुभारंभ के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश और जिले में टीकाकरण के महाअभियान 3.0 की शुरुवात की जा रही है। छिंदवाड़ा जिले में आज 450 से भी अधिक टीकाकरण सेशन साइट और लगभग 80 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा जिले के एक लाख से भी अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले की टीम का यह प्रयास सफल हो इसके लिए प्रभारी मंत्री कमल  पटेल ने जिले की सभी माताओं, बहनों, युवा साथियों, बुजुर्गों, कोरोना वॉलंटियर, सामाजिक संगठनों, क्राइसिस मेनेजमेंट समितियों के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि इस महाअभियान में सभी अपना सहयोग दें और यथाशीघ्र शत – प्रतिशत टीकाकरण में छिंदवाड़ा जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है और सभी के सहयोग से ही हम अपने जिले, प्रदेश और देश को कोरोन से सुरक्षित बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने पूरे शासकीय अमले को टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के और जिलेवासियों को उज्ज्वल भविष्य व स्वास्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

 

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…