Corruption in RTO. वसूली वाला आरटीओ. Exposed

अवैध वसूली वाला आरटीओ
सिवनी जिले की महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश बॉर्डर पर बना आरटीओ का चेकपोस्ट अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। हैरानी इस बात की है कि यह अवैध वसूली आरटीओ विभाग ही करवा रहा है।
यंहा से गुजरने वाले तमाम ट्रक चालक और मालिक इस अवैध वसूली की शिकायत एसपी से लेकर कलेक्टर तक करते आ रहे हैं लेकिन कर्मचारियों और उनके गुंडों द्वारा करवाई जा रही यह अवैध वसूली थमने का नाम नही ले रही है। एक ट्रक पास कराने के लिए 700 से लेकर 1500 तक अवैध वसूली की जा रही है।
यह खेल कोई आजकल का नहीं हैं, लंबे समय से यह अवैध राज जारी है। भाजपा विधायक कहते हैं मैं बॉर्डर पर बैठकर कारवाई करता था, अब कांग्रेस के राज में सब खुल्लम खुल्ला हो रहा है, पैसा ऊपर तक जा रहा है।
सिवनी में अवैध वसूली का खुला खेल
आरटीओ के संरक्षण में वसूली
ड्राइवरों ने बताई आपबीती
भाजपा विधायक ने लगाए आरोप

Comments are closed.

Check Also

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार, NSA एक्ट लगाकर होगी कार्रवाई

इंडिया फर्स्ट | सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी में शर्मसार करने वाली वारदात का आरोपी गिरफ्तार …