छतरपुर के जिला अस्पताल से लापता हुआ कोविड पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य कर्मी-गार्ड किसी को नहीं लगी भनक

इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो, मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल से एक कोविड पॉजिटिव मरीज लापता हो गया है. दरअसल घुवारा का 7 वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया था और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन बुधवार को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते वह लापता हो गया है. अस्पताल प्रबंधन की माने तो 7 वर्षीय बच्चे की मां उसे लेकर चली गई है.

इस मामले के सामने आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. हालांकि अब अस्पताल प्रबंधन बच्चे के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. कोविड वार्ड में भर्ती बच्चा अस्पताल से गायब हो जाता है और वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों, गार्डों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. http://indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…