तमिलनाडु के मंदिर में क्रेन गिरी 4 लोगों की मौत

इंडिया फर्स्ट। तमिलनाडु। तमिलनाडु के अरक्कोणम स्थित मंडियाम्मन मंदिर में त्योहार के दौरान क्रेन गिरी गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं। क्रेन के संचालकों को हिरासत में लिया गया है। त्योहार में क्रेन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी।

अरक्कोणम स्थित मंडियाम्मन मंदिर में मायिलेरु त्योहार चल रहा था। इस दौरान तीन लोग क्रेन से लटककर भगवान मूर्तियों को माला पहना रहा थे। तभी क्रेन का कंट्रोल बिगड़ा और वह गिर गई।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…