रोहित शर्मा की ताजपोशी जल्द, अगले हफ्ते हो सकता है भारत का कप्‍तान बनाने का ऐलान: रिपोर्ट

इंडिया फ़र्स्ट ।

विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्‍तानी छोड़ देंगे. इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं, मगर अब खबर आ रही है कि आने वाले कुछ दिनों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 के साथ- साथ वनडे टीम की भी कप्‍तानी दी जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले सप्‍ताह चयन समिति इस पर फैसला लेगी. भारतीय चयन समिति न सिर्फ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी, बल्कि रोहित को वनडे और टी20 की कप्‍तानी की सौंपे जाने की संभावना है.

कोहली ने बीते दिनों टी20 की कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान किया था, मगर अब पूरी संभावना है कि वनडे टीम की कप्‍तानी भी उनके हाथों से लेकर रोहित को सौंपी जाएगी. इनसाइड स्‍पोर्ट की खबर के अनुसार बोर्ड के सीनियर मेंबर्स का मानना है कि टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग कप्‍तान होने से काम नहीं चलेगा.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…