दिल दहला देने वाली घटना.. जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को जिंदा जलाया

 मध्यप्रदेश के छतरपुर में जमीन विवाद में एक युवक ने अपने भजीजे को जिंदा जला दिया। आरोपी ने मिट्टी तेल डालकर युवक को आग के हवाले कर दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना में युवक 80 फीसदी जल गया। मामले की सूचना पर नौगांव SDOP सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस बीच आरोपी ने भतीजे पर मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। 80 फीसदी झुलसे युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर आरोपियों की​ गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस ने आरोपी चाचा की गिरफ्तारी करने का दावा किया है।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…