cruise drugs case : नवाब मलिक ने जारी किया कथित इंटरनेशनल ड्रग पैडलर कासिफ खान का वीडियो, कहा वानखेड़े के हैं करीबी, क्रूज़ पार्टी में थे मौजूद। जांच एजेंसी गौर करें

 इंडिया फ़र्स्ट । 

महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक मुंबई ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद नवाब मलिक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है. इस बार उन्होंने उस ‘दाढ़ी वाले’ आदमी की पहचान बता दिया है.

 

मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि उस पार्टी में एक इंटरनेशनल ड्रग पैडलर भी था. उन्होंने कहा था कि पार्टी में दाढ़ी वाला कौन है, उस पर जांच एजेंसी गौर करे. ‘दाढ़ी वाले’ का समीर वानखेड़े से कुछ संबंध है. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने उस दाढ़ी वाले शख्स की पहचान बता दी है.

नवाब मलिक ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस दाढ़ी वाले के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि उस दिन की पार्टी ‘दाढ़ी वाले’ का नाम कासिफ खान है, जो सैक्स रैकेट चलाता है. वह फैशन टीवी इंडिया का एमडी है. उन्होंने कहा कि कासिफ खान पर देश में कई मामले दर्ज हैं. कासिफ खान समीर वानखेड़े का करीबी है, इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इतना ही नहीं, अपने बयानों के पक्ष में नवाब मलिक ने शुक्रवार को नवाब मलिक ने दाढ़ी वाले कासिफ खान का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में वह एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए नाचता दिखाई दे रहा है. इस ट्वीट में नवाब मलिक ने लिखा है, ‘क्रूजशिप पर नाच रहा है कासिफ खान.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …