
इंडिया फर्स्ट । एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने दावा किया कि लग्जरी क्रूज लाइनर पर पड़ी एनसीबी की रेड फेक थी. इस रेड में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. आर्यन खान अभी एनसीबी की कस्टडी में हैं.पिछले दिनों मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर पड़ी एनसीबी की रेड पर बड़ा दावा सामने आया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि बीजेपी के नेता इस रेड का हिस्सा थे. नवाब मलिक ने इस रेड को फेक बताया है. मालूम हो, इस रेड में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है.
Read more : लखीमपुर पर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
NCB की रेड के बीजेपी से जुड़े हैं तार?
उन्होंने कहा- एक शख्स जिसका नाम केपी गोसवी था, वो आर्यन खान को एनसीबी के ऑफिस में लाता नजर आया था. उसने आर्यन के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई थी. बाद में एनसीबी ने सफाई में कहा था कि वो शख्स एनसीबी का हिस्सा नहीं है. तो एनसीबी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि वो शख्स वहां क्या कर रहा था और क्यों वो आर्यन खान को एनसीबी ऑफिस लेकर आया था? ”एक दूसरा वीडियो है जिसमें मनीष भानुशाली नाम का शख्स अरबाज मर्चेंट को एनसीबी के ऑफिस में लाता देखा गया था. मनीष भानुशाली बीजेपी की किसी विंग का वाइस प्रेजीडेंट है. भानुशाली की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उसकी पीएम मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस संग तस्वीरें देखी जा सकती हैं.”
नवाब मलिक ने उठाए NCB की क्रूज रेड पर सवाल
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने दावा किया कि लग्जरी क्रूज लाइनर पर पड़ी एनसीबी की रेड फेक थी. इस रेड में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. आर्यन खान अभी एनसीबी की कस्टडी में हैं.नवाब मलिक ने कहा- क्रूज लाइनर से किसी भी तरह की ड्रग्स को बरामद नहीं किया गया था. एनसीबी का इस केस में गिरफ्तार लोगों को सिर्फ फंसाने का मकसद था. नवाब मलिक ने क्रूज पर पड़ी रेड में बीजेपी की संलिप्ता की ओर इशारा किया है. उनका आरोप है कि बीजेपी के नेता इस रेड का हिस्सा थे. indiafirst.online