
इंडिया फ़र्स्ट ।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सोनिया अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को जवाब दिया है. सोनिया गांधी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया ने अपने संबोधन में कहा, “यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है.” सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. indiafirst.online
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय पर अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ भविष्य की रणनीति व राष्ट्र हित के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगी। pic.twitter.com/FgwwCUWHCn
— Congress (@INCIndia) October 16, 2021