मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला सेवर घाट पुल इन दिनों अपनी दुर्दशा पर खुद आंसू बहा रहा है…सरकारे कई आईं और गई लेकिन सेवर घाट की सुध किसी ने नहीं ली…क्या है पूरा मामला आइए आपको दिखाते हैं…
मध्यप्रदेश एवम् राजस्थान को जोड़ने बाला सेवर घाट पुल लगभग 3 दशक से अधूरा पड़ा से वर्तमान मे म.प्र.एवम् राजस्थान मे भाजपा की सरकारें है एवम् केंद्र मे भी क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि शायद अब ये अधूरे पुल के निर्माड को पुनः चालू किया ज सकता है लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है मध्यप्रदेश से इस घाट पर रविबार के दिन हजारो की संख्या मे लोग सेवर घाट पर भैरो बाबा के दर्शन के लिए टूटी व जर्जर नावो से जाते है आज से 7 साल पूर्व एक नाव पलटने से 12 लोगो की मोत हो चुकी है जब तीनो जगह सरकार भाजपा की है तो अब इस पुल के निर्माड मे क्या badha आ रही है जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है लेकिन जिम्मेदार है कि उन्हे किसी बात की परवाह नहीं…पहाड़गढ़ से इंडिया फर्स्ट न्यूज संवाददाता अवधेश शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.
Check Also
#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …