
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने उनकी परेड निकालना शुरू कर दी है अभी तक बदमाश वारदात कर छुप जाते थे आमजन उनको पहचान नहीं पाती थी लेकिन पुलिस ने अब बदमाशों पर शिकंजा कसने और प्रेशर बनाने के लिए फुलकी पर एक निकालना शुरू कर दी है कल 2 बदमाशों की परेड कोतवाली पुलिस ने निकाली थी आज दतिया के थाना सिविल लाइन पुलिस ने तीन बदमाशों की परेड निकाली बदमाश कहते जा रहा थे*गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है….. आपको बता दे इन तीन बदमाशों ने सक्षम शर्मा, मयंक श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार, अभिषेक तिवारी ने किसान सोमंत दांगी के ऊपर अवैध हथियार से गोली चलाई थी यह गोली दुकान दुकानदार कालीचरण को लगी जिससे वह घायल हो गया था।