दतिया : बदमाशों की बाजार में परेड

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। संवाददाता मनोज गोस्वामी दतिया

दतिया में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने उनकी परेड निकालना शुरू कर दी है अभी तक बदमाश वारदात कर छुप जाते थे आमजन उनको पहचान नहीं पाती थी लेकिन पुलिस ने अब बदमाशों पर शिकंजा कसने और प्रेशर बनाने के लिए फुलकी पर एक निकालना शुरू कर दी है कल 2 बदमाशों की परेड कोतवाली पुलिस ने निकाली थी आज दतिया के थाना सिविल लाइन पुलिस ने तीन बदमाशों की परेड निकाली बदमाश कहते जा रहा थे*गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है….. आपको बता दे इन तीन बदमाशों ने सक्षम शर्मा, मयंक श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार, अभिषेक तिवारी ने किसान सोमंत दांगी के ऊपर अवैध हथियार से गोली चलाई थी यह गोली दुकान दुकानदार कालीचरण को लगी जिससे वह घायल हो गया था।

Comments are closed.

Check Also

भोजपुर में बैंक में 15 लाख की डकैती

इंडिया फर्स्ट |भोजपुर |  एसपी समेत 150 पुलिस वाले राइफल-पिस्टल लेकर पहुंचे, सरेंडर-सरेंडर …