बेटी ट्रेन से कटी, पिता ने जहर खाया

इंडिया फर्स्ट। ग्वालियर।

भिंड की रहने वाली एक महिला ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। उसका शव दो टुकड़ों में मिला। बेटी की मौत की खबर घर पहुंची भी नहीं थी कि उसके पिता ने भिंड रेलवे स्टेशन पर जहर खा लिया। उनकी हालत नाजुक है। महिला के पास सात पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पति, सास-ससुर की प्रताड़ना का जिक्र है। सुसाइड नोट के मुताबिक ससुर किरण से गंदी हरकत करता था। पूछता था, ‘प्यार कैसे होता है पता है’।

किरण द्विवेदी छह महीने से अपने मायके ग्वालियर में रह रही थी। शनिवार सुबह 7 बजे किरण को उसके पिता अशोक शुक्ला भिंड के पास ओदुपुरा लेकर निकले थे। यहां उनके दामाद आशीष द्विवेदी के मामा विनोद बरुआ रहते हैं। यहां शनिवार को दोनों के रिश्ते को लेकर पंचायत थी। इसके बाद से बाप-बेटी का पता नहीं था।

किरण की सास, तीनों मामा ससुर, ससुर, पति और एक अन्य दहेज हत्या के तहत केस दर्ज किया है। सातों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। ससुराल वालों ने रविवार शाम किरण के शव का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद आरोपियों को श्मशान से ही हिरासत में लिया गया।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…