
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। वाराणसी। वाराणसी के एक घर में पिता, बेटे और नाती के शव मिले हैं। तीनों के चेहरे नीले पड़े थे। मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को आशंका है कि जहर खाकर तीनों ने आत्महत्या की है। घटना दशाश्वमेघ इलाके के बंगाली टोला की है। मृतकों की शिनाख्त जनार्दन तिवारी, उनके बेटे अश्वनी और नाती दीपू के तौर पर हुई है। जनार्दन तिवारी चाय की दुकान चलाते थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम जर्नादन और उसके बेटे अश्वनी में झगड़ा हुआ था।
इसके बाद सुबह देर तक घर से कोई आहट नहीं आई तो मोहल्ले वालों ने गेट खटखटाया। लेकिन काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो जनार्दन, अश्वनी और दीपू एक बेड पर मृत पड़े हुए थे।
indiafirst.online