
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बिक्री को लेकर मोर्चा खोल रखा है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी से 40 किलोमीटर दुकानों के अलावा खुलेआम भी अवैध शराब बिक रही है। सड़क पर फल-सब्जी की तरह ‘पन्नी’ में कच्ची शराब बेची जा रही है।
भोपाल से 40km दूर बैरसिया रोड पर लक्ष्मणपुरा गांव। यहीं से तरावली मंदिर जाने का रास्ता है। दोपहर के साढ़े 3 बज रहे थे। हाथों में चार-पांच पन्नियां और सड़क से गुजरते लोगों को रोकतीं महिलाएं। तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में दोनों ओर कई महिलाएं और बच्चे झुंड बनाकर खड़े थे। हर आने-जाने वालों से पन्नी खरीदने का कह रहे थे। इनमें 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल की बुजुर्ग सुहनबाई शामिल थीं।
indiafirst.online