शॉर्ट फिल्म के लिए देबिना बनर्जी ने मुंडवाया अपना सिर, शेयर किया लुक, Video

इंडिया फ़र्स्ट ।

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. शादी के सालों बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है, तो वहीं दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है. गुरमीत और देबिना ने साथ में सीरियल ‘रामायण’ में काम कर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 2008 के इस शो ने दोनों को दर्शकों का फेवरेट बना दिया था. अब दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं.

देबिना ने मुंडवाया सिर

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साथ में ‘शुभो बिजोया’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है. यह शॉर्ट फिल्म दोनों ने Biigg Bang नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई है. फिल्म की कहानी एक लड़की और लड़के की है, जो प्यार में पड़ते हैं और खुशी से जिंदगी बिता रहे होते हैं, जब एक हादसे के चलते सबकुछ बदल जाता है.

देबिना ने इस शॉर्ट फिल्म से अपने लुक को भी शेयर किया है. देबिना बनर्जी अपने किरदार के लिए सिर मुंडवाए नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने असली में ऐसा नहीं किया है, बल्कि मेकअप की मदद से खुद को गंजा दिखाया है. वहीं गुरमीत का किरदार हादसे के बाद अंधा हो जाता है. देखें वीडियो यहां –

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…