संसद में पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश

इंडिया फर्स्ट। दिल्ली।

संसद के मानसून सत्र का आज (31 जुलाई) 8वां दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में आज दिल्ली अध्यादेश बिल पेश कर सकते हैं। इसे 25 जुलाई को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी।

इसे लेकर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने व्हिप जारी किया है। इसमें आप के सभी राज्यसभा सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने को कहा गया है। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी कहा है कि वो इस बिल का विरोध करेगी।

केंद्र ने 19 मई को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अध्यादेश कर सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिला था।

मणिपुर के हालात का जायजा लेने गए इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसद 30 जुलाई (रविवार) को दिल्ली लौट आए। वे आज संसद आएंगे। उनका कहना है कि जो मणिपुर में देखा, वो सबको बताएंगे।

विपक्षी दल लगातार मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। लिहाजा आज भी संसद की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…