इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
विदेशो की तर्ज पर अब मप्र की राजधानी भोपाल में भी गोल्ड फ्रोजन फूड्स प्रोडेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। शहर के त्रिलंगा क्षेत्र में महेश प्रोटीन पर गोयल ग्रुप की श्री बजरंग अलाइंस लिमिटेड के गोल्ड फ्रोजन फूड्स का शुभारंभ मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया।
दरअसल..फ्रोजन फूड्स वो प्रोडेक्ट होता है …जिसे बनाने के लिये हमे गैस स्टोव की आवश्यकता नही पड़ती है…सिर्फ ओवन या माईक्रोवेव में चंद मिनटो में ही …यह पूरी तरह तैयार हो जाता है …और वो भी पूरी तरह हाईजैनिक, कैमिकल रहित और हां पौष्टिक भी। फ्रोजन फूड्स में आप मालाबार पराठा, लच्छा पराठा, स्प्रींग रोल, पंजाबी समोसा, आलू टिक्की, गार्लिक नॉन, सोया सामी कबाब, वेज सीक कबाब, पपाया हलवा और इस तरह के ढ़ेरो स्वादिष्ठ फूड्स…का लुत्फ आप चंद मिनटो में खुद उठा सकते है और वो भी उसे बनाने की झंझट के बगैर।
कंपनी के डॉयरेक्टर और सीएफओ अर्चित गोयल के मुताबिक़, ये प्रोडेक्ट देश के पैतीस शहरो और आठ देशो में सप्लाई किया जा रहा है। मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी इस तरह के प्रोडेक्ट को आगे बढ़ाने में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
indiafirst.online