देखिये कांग्रेसी दिग्विजय और भाजपाई रामेश्वर का रामधुन पर मुक़ाबला !! (वीडियो )

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल

अब तक अपने कथित हिन्दू विरोधी और मुस्लिम परस्त बयानों के लिये पहचाने जाने वाले कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह रामधुन गाते नज़र आए। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के निवास पर दिग्विजय पहुँचे तो थे अपना विरोध दर्ज करवाने लेकिन भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा वहाँ पहले से ही रामधुन की पूरी मंडली सजाये बैठे थे । रामेश्वर शर्मा ने वहाँ पहुँचे कांग्रेसियों के लिये ये कहकर चाय नाश्ते की भी व्यवस्था कर रखी थी की जो भी राम का नाम लेगा वो उनका सम्मान करेंगे । ऐसे में देखिये किस तरह से दिग्विजय सिंह का ये विरोध का सियासी दांव रामधुन के सुपरहिट मुक़ाबले में तब्दील हो गया ।

ये भी देंखे : दिग्विजय – घुटने तोड़ सियासत और 420 इसरार खान कनेक्शन

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…