जॉन अब्राहम के साथ रोमांटिक सॉन्ग शूट करते वक्त पति भूषण थे सेट पर, जानें दिव्या खोसला का क्या होता था रिएक्शन

इंडिया फ़र्स्ट ।

दिव्या खोसला कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है. कपिल शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर उस एपिसोड के कुछ क्लिप शेयर किए हैं जब दिव्या और जॉन शो में आए थे. इस दौरान दोनों स्टार्स ने कपिल शर्मा और उनके शो की टीम के साथ खूब मस्ती की थी.

बता दें कि सत्यमेव जयते 2 को दिव्या के पति और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. तो कपिल ने दिव्या से पूछा कि क्या वह भूषण के सामने शूट करते हुए कम्फर्टेबल रहती थीं या उन्हें वहां से जाने के लिए कह देती थीं.
तो दिव्या कहती हैं कि जब वह जॉन के साथ रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रही थीं तब भूषण वहीं सेट पर मौजूद थे. दिव्या ने कहा, सेट पर वैसे आते नहीं हैं, लेकिन सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग के दौरान 2-3 दिन आए थे. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. मैं कम्फर्टेबल थीं.
वह आगे कहती हैं कि जब भूषण आए थे तब हम रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे थे. उन्हें भी इससे कोई दिक्कत नहीं थी. ये बताते हुए वह हंसने लग जाती हैं. इस दौरान कपिल ये भी कहते हैं कि दिव्या मुझसे पूछ रही थी कि मैं उनसे पैसों की बात ही क्यों करता हूं तो मैंने कहा हम उस पर ही बात करेंगे जो हमारे पास नहीं है और आपके पास है.
इस दौरान कपिल, दिव्या को एक टास्क भी देते हैं. वह दिव्या को एक पजामा में नाड़ा डालने के लिए देते हैं. दिव्या बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. फिर वह कहती हैं कि कि बीच में सिलाई की हुई है तो नाड़ा जाएगा ही नहीं. कपिल फिर कहते हैं कि ग्लैमरस एक्ट्रेस दिव्या, ऐसा काम करते हुए दिख रही हैं. क्या नजारा है. फिर सभी हंसने लग जाते हैं.

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…