शिमला में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म

इंडिया फर्स्ट क्राइम- हिमाचल की राजधानी शिमला में शादी का झांसा देकर दिव्यांग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सदर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। पीड़िता ने लगाए इस तरह के आरोप लगाया है कि चुन्नू राम नाम का व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर जंगल ले गया। यहां पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उक्त आरोपी ने उससे वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन अब वह इनकार कर रहा है। पीड़िता के बयान कोर्ट में भी दर्ज किए गए हैं। शिमला की सदर थाना पुलिस ने IPC की धारा 376 के तहत मामला किया दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…