Diwali Special : जानिए क्या है मुहूर्त, कैसे करें दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजा

इंडिया फ़र्स्ट ।  दिवाली का त्योहार आज 4 नवंबर, गुरुवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली के दिन शाम को गणेश-लक्ष्मी पूजन किया जाता है। मान्यता है कि दिवाली के दिन रात को माता लक्ष्मी स्वर्ग से पृथ्वी पर भम्रण पर आती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, लक्ष्मी पूजन हमेशा शुभ मुहूर्त में किया जाना चाहिए। मान्यता है कि शुभ समय में किए गए पूजा-पाठ का कई गुना फल प्राप्त होता है। जानिए दिवाली पर आपके शहर में क्या है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

 

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त-

गणेश-लक्ष्मी पूजन का शुभ समय- 4 नवंबर को शाम 06 बजकर 10 मिनट से रात 08 बजकर 06 मिनट तक।
लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि- 1 घंटा 55 मिनट।
प्रदोष काल- शाम 05 बजकर 34 मिनट से रात 08 बजकर 10 मिनट तक।
वृषभ काल- शाम 06 बजकर 10 मिनट से रात 08 बजकर 06 मिनट तक।

दिवाली पूजन का महानिशीथ काल मुहूर्त-

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 04 नवंबर को रात 11 बजकर 38 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। कुल अवधि 52 मिनट की है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…