इराक में प्रधानमंत्री आवास पर ड्रोन से हमला, पीएम मुस्तफा अल-कदीमी बाल-बाल बचे

इंडिया फ़र्स्ट ।

इराक में रविवार सुबह-सुबह बड़ा आत्मघाती हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी को निशाना बनाया गया था, जिसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हालांकि, हमले में अल-कदीमी बाल-बाल बच गए। स्थानीय मीडिया ने इराकी सेना के हवाले से लिखा कि हमले में प्रधानमंत्री को ही निशाना बनाया गया था। उनकी हत्या का प्रयास किया गया ।

घर पर ड्रोन से हुआ हमला 

इराकी सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री अल-कदीमी के बगदाद स्थित आवास पर हमला हुआ है। यह हमला ड्रोन से किया गया, जो कई खतरनाक विस्फोटकों से लदा हुआ था। हालांकि, यह ड्रोन हमला किसकी ओर से किया गया था, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। हमले की खबर सामने आते ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। घटना के बाद अल-कदीमी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि वे ठीक हैं।

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…