रैली के दौरान बेनजीर की बेटी आसिफा से टकराया ड्रोन, लगे पांच टांके |VIDEO

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। पाकिस्तान के खानेवाल में इमरान सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहीं PPP नेता असीफा भुट्टो के साथ बड़ा हादसा हो गया है. बीच कार्यक्रम में उनसे एक ड्रोन टकरा गया और वो जख्मी हो गईं. बताया गया है कि इस हादसे की वजह से उन्हें आंख के ऊपर कई स्टिच आए हैं और अभी वो रीकवर कर रही हैं. वर्तमान इमरान सरकार के खिलाफ इकट्ठा हुए थे. मौके पर मीडिया का भी बड़ा जमावड़ा मौजूद था जो उस कार्यक्रम को कवर कर रहा था.लेकिन कहा जा रहा है कि किसी मीडिया चैनल का ही एक ड्रोन अचानक से PPP नेता असीफा भुट्टो से जा टकराया और वो जख्मी हो गईं. घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा को और ज्यादा दुरुस्त किया गया |

साजिश, या फिर सिर्फ घटना, जांच जारी

इस घटना के बारे में बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अभी ये नहीं पता है कि सिर्फ एक एक्सीडेंट है या फिर किसी की साजिश. वैसे बिलावल के सुरक्षाकर्मियों ने उस ड्रोन ऑपरेटर को पकड़ लिया है और उससे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…