डंपर की टक्कर से मां-बेटों समेत चार की मौत

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। मध्यप्रदेश। देवास में इंदौर-भोपाल बायपास पर बुधवार सुबह एक डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ऑटो सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं। डंपर सवार एक व्यक्ति धर्मेंद्र की भी मौत हुई है।

सागर निवासी रानी, उनके दो बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) ऑटो में सवार थे। रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बब्लू गंभीर घायल है। हादसा बुधवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच का है।ऑटो भोपाल से इंदौर जा रहा था। ऑटो में गृहस्थी का सामान भी था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…