रिया चक्रवर्ती से भारती तक, जब ड्रग्स मामले में NCB के हत्थे चढ़े सितारे, देखें LIST

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरों।  बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेसेज़ पिछले कुछ समय से एनसीबी के निशाने पर हैं. पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स के कई मामलों और रेव पार्टी छापों पर में कई सितारों से या तो पूछताछ का गई या उन्हें हिरासत में लिया गया. देखिए कब किसका नाम सामने आया

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर शनिवार शाम एनसीबी ने छापा मारकर ड्रग्‍स पार्टी करते 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 9 पुरुष और 3 लड़कियां शामिल हैं. जिनसे एनसीबी ने हिरासत में पूछताछ कर रही है. बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेसेस पिछले कुछ समय से एनसीबी के निशाने पर हैं. पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स के कई मामलों और रेव पार्टी पर छापों में कई सितारों से या तो पूछताछ का गई या उन्हें हिरासत में लिया गया. देखिए कब किसका नाम आया सामने.

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को हाल ही में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस के पास से ड्रग्स बरामद हुए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. ड्रग्स मामले में अगिसिलाओस की गिरफ्तारी गोवा से हुई थी. इससे पहले भी गैब्रिएला के भाई को बॉलीवुड में कथित तौर पर ड्रग्स सेवन को लेकर दो बार एनसीबी अरेस्ट कर चुकी है.

नासिक के इगतपुरी में रेव पार्टी पर रेड के दौरान पुलिस ने ड्रग्स ले रहे लोगों को अरेस्ट किया था. इस पार्टी से करीब 22 लोगों को अरेस्ट किया गया था. इनमें मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हिना पांचाल भी शामिल थीं. नासिक ग्रामीण पुलिस ने इगतपुरी में रेव पार्टी में छापेमारी की. इसमें हिना के अलावा एक विदेशी महिला, मराठी और साउथ की फिल्मों में काम करने वाली 5 एक्ट्रेस और दो महिला कोरियोग्राफर सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया था.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले साल नवंबर में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी मुंबई में उनके घर से ड्रग्स जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने दंपति के कार्यालय और घर की तलाशी ली थी और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था.

रिया चक्रवर्ती को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आए ड्रग एंगल में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. उन पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगा है. इस मामले में रिया के साथ उनके भाई की भी गिरफ्तारी हुई थी.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से पूछताछ एनसीबी ने की. इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह की नाम शामिल है. हालांकि, अधिकारियों द्वारा किसी भी गलत काम के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया गया था.

पुलिस ने उत्तरी गोवा के वागातोर गांव में बॉलीवुड एक्टर कपिल झावेरी के विला में चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारकर अभिनेता और तीन महिला विदेशी नागरिकों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया था. COVID-19 महामारी के बीच चल रही इस पार्टी में नौ लाख रुपये से ज्यादा के नशीले पदार्थ जब्त किए थे. झावेरी ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और फिलहाल गोवा में रहते हैं. उनकी कुछ फिल्मों में ‘दिल परदेसी हो गया’ और ‘इश्क विश्क’ शामिल है.

अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. इस छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित नशीले पदार्थ कथित रूप से जब्त किए गए थे. कोर्ट ने हालांकि उनकी जमानत का अर्जी खारिज कर दी है. indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…