#earthquake। ग्वालियर और मुरैना समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घबराये लोग।

इंडिया फर्स्ट। ग्वालियर। सुकांत सोनी।

ग्वालियर और मुरैना समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

एमपी के ग्वालियर और मुरैना में रात करीब 10:23 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके से डरे लोग बिल्डिंगों से बाहर निकल आए.

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी रात करीब 10:20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने कुछ सेकंड्स के लिए कंपन महसूस किया। शहर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तो सड़क पर निकल आए। भूकंप को लेकर लोगों में दहशत देखी गई। हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की खबर अब तक नहीं है।

ग्वालियर में अचानक भूकंप के झटके महसूस होने के बाद शहर की कई मल्टी के लोग सड़क पर निकल आए। लोगों को लगा कि कहीं यह झटके फिर से ना आ जाए। शहर के थाटीपुर स्थित माधवराव इंक्लेव में लोग भी बाहर निकल आए। हालांकि थोड़ी देर बाद लोग वापस अपनी मल्टी में चले गए।

बता दें कि दिल्ली-NCR में मंगलवार रात करीब सवा दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। UP, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में रहा। भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किमी की गहराई में था। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…