
इंडिया फर्स्ट। छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED ने दबिश दी है। रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में कारोबारी और अफसरों के घर कार्रवाई चल रही है। राजधानी में रामदामस अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में जांच जारी है। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन कर रही है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं।
INDIAFIRST.ONLINE