
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।बैंगलुरु।टेलीकॉम फर्म शाओमी इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने बैंक खातों में जमा शाओमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 5551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं। ईडी ने कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, (फेमा) 1999 के प्रावधान के तहत की है। शाओमी इंडिया चीन की शाओमी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
इस साल फरवरी में, ईडी ने शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कथित अवैध लेनदेन की जांच शुरू की थी। कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन वर्ष 2014 में शुरू किया और 2015 से पैसा भेजना शुरू किया था। कंपनी ने तीन विदेशी संस्थाओं को INR 5551.27 करोड़ के बराबर विदेशी मुद्रा भेजी, जिसमें रॉयल्टी की आड़ में एक Xiaomi समूह की यूनिट शामिल है।