एसबीआइ ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए, इस लिंक से जानें कितने मिले अंक

इंडिया फ़र्स्ट ।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021-22 के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। एसबीआइ ने पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 की घोषणा मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 को करते हुए प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार एसबीआइ पीओ प्रिलिम्स 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआइ ने परिवीक्षाधीन अधिकारिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था।

बता दें कि SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2021 के आधार पर सफल घोषित किए उम्मीदवारों को स्टेट बैंक में 2056 पीओ पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अगले चरण में सम्मिलित होना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने इस रिक्ति के लिए आवेदन किया था। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जो लोग इस दौर में योग्यता हासिल करते हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही, उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ प्रिलिम्स के नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

ऐसे करें एसबीआइ पीओ प्रिलिम्स 2021 रिजल्ट चेक

उम्मीदवारों को एसबीआइ पीओ प्रिलिम्स 2021 रिजल्ट और अपना स्कोर चेक करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तारीख के विवरण भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और स्क्रीन पर देख पाएंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…