पाक-अफगान बॉर्डर पर पुलिस और तालिबान में मुठभेड़

इंडिया फर्स्ट। पाकिस्तान। पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर अफगान तालिबान और पाकिस्तानी पुलिस फोर्स के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसमें दोनों तरफ के कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है।यह मुठभेड़ पाकिस्तान के तोरखम में हुई है। इसके पहले 12 दिसंबर 2022 को फायरिंग में 7 पाकिस्तानी मारे गए थे। अफगानिस्तान में भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक सीमा के जरिए अलग होते हैं। इसे डूरंड लाइन कहा जाता है। पाकिस्तान इसे बाउंड्री लाइन मानता है, लेकिन तालिबान का साफ कहना है कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा राज्य उसका ही हिस्सा है। पाकिस्तानी सेना ने यहां कांटेदार तार से फेंसिंग की है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…