
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
बड़ा तालाब में एक बार फिर क्रूज का मजा मिलेगा. क्रूज की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे.यहां मंगलवार को क्रूज की लहरों पर सवारी शुरू होगी. क्रूज लेक प्रिंसेज लहरों की सवारी करता नजर आएगा। मंगलवार को दोपहर.3.30 बजे पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया व एमडी एस विश्वनाथन फ्लैग ऑफ कर इसे फिर शुरू करेंगे। क्रूज के रेनोवेशन वर्क में इस बार लाइटिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। फॉल्स सीलिंग को स्टाइलिश तरीके से डिजाइन कर वुडन टच दिया गया है। इसमें ज्यादा पॉवर की एलइडी लाइट्स लगी हैं जो तालाब के बीच क्रूज का आकर्षण बढ़ाएगी।
indiafirst.online