अक्टूबर में 12 गुना बढ़ी एथर एनर्जी की बिक्री

इंडिया फ़र्स्ट ।

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा समर्थित एथर एनर्जी ने सोमवार को कहा कि त्योहारी सत्र की मांग के चलते अक्टूबर में उसकी बिक्री 12 गुना बढ़ गई। एथर एनर्जी ने पिछले महीने 3,500 से अधिक इकाइयों की बिक्री की। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर 450-एक्स और 450-प्लस की बिक्री करती है। कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक तरुण मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘त्योहारों का मौसम हमारे लिए बेहद उत्साहजनक रहा और एथर एनर्जी ने पिछले साल की तुलना में अक्टूबर 2021 में बिक्री में 12 गुना वृद्धि दर्ज की है।’’

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अब ICICI के क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकेंगे

इंडिया फर्स्ट | मुंबई | बैंक ने शुरू की सर्विस, जानें रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक…