युवराज सिंह की Ex-GirlFriend किम शर्मा ने कंफर्म किया इस खिलाड़ी के साथ अपना अफेयर

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड और मोहब्बतें की फेम एक्ट्रेस किम शर्मा पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं. कुछ महीनों से एक्ट्रेस का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रिलेशनश‍िप की चर्चा चल रही थी. दोनों को अक्सर एक साथ वॉक पर जाते और वेकेशन पर देखा जा चुका है.

जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब किम शर्मा ने लिएंडर संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफ‍िश‍ियल कर अटकलों पर विराम लगा दिया है. किम ने बॉयफ्रेंड लिएंडर के साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा लेक‍िन लड़का और लड़की के बीच प्यार को दर्शाते सिंबल का इस्तेमाल किया है.

बता दें कि किम और लिएंडर को बीते दिनों गोवा वेकेशन पर एक साथ देखा गया था. दोस्तों संग एंजॉय करते उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थी. किम और लिएंडर के लंच डेट्स की फोटोज भी खूब चर्चा में थी. दोनों के रोमांट‍िक रिलेशन की भी बातें हुई थी. कुछ दिनों पहले किम ने लिएंडर के अटलांटा ओलंप‍िक्स के विनिंग मोमेंट के 25 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा की थी.

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …