इंडिया फ़र्स्ट । दतिया ( मप्र ) उत्तरप्रदेश सहित पाँच राज्यों के चुनाव प्रचार के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह , दतिया के प्रसिद्ध माँ पीतांबरा माई के दर्शन करने पहुँचे । माँ बगलामुखी का ये सिद्ध स्थान, राजनेताओें की विशेष पूजा साधना के लिये भी प्रख्यात है । हालाँकि इस दौरान, एयर स्ट्रिप पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो क़ाबिले गौर है । अमित शाह ने जैसे ही नरोत्तम मिश्रा को देखा तो उनके चेहरे की मुस्कराहट और बॉडी लैंग्वेज, सियासी समझ रखने वालों को काफ़ी कुछ समझा गई ।उसके बाद अमित शाह और डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बीच हुआ चंद सेकेंडों का संवाद, इशारों ही इशारों में काफ़ी कुछ बयां कर रहा है ।( देखिये वीडियो ) | मप्र की राजनीति में रुचि रखने वाले इस वीडियो से अर्थ निकालने में जुट गये है । indiafirst.online
Comments are closed.
Check Also
शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी
इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…