Fake World Record Book. फ़र्ज़ी गोल्डन बुक ऑफ़ व्लर्ड रिकॉर्ड ।

BG Golden Book of World Records : अता पता “लापता”
नमस्कार खबरों की शुरूआत करेंगे इंदौर से से आ रही है बड़ी खबर से जहां 6 साल से ज्यादा समय से पूरे देश में वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण-पत्र बांट रही ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ न तो कोई संस्था है न ही किसी और देश में इसका कोई दफ्तर है…देखिए ये रिपोर्ट जानकारी के मुताबिक पूरा खुलासा इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ है… गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स असल में एक व्यक्ति द्वारा किसी दुकान की तरह बनाई गई प्रोप्रायटरशिप फर्म निकली, जो इंदौर श्रम विभाग से गुमाश्ता लाइसेंस और नगर निगम के रजिस्ट्रेशन के दम पर प्रमाण-पत्र बांट रही है… पुलिस भी इसे सीधे तौर पर अपराध नहीं मान रही है…पूरे मामले पर पर राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज अधूरी जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग रखी है..
आपको बता दें पुलिस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेशसिंह यादव की शिकायत पर जांच बैठाई थी.. यादव ने मार्च में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति पैसे लेकर मनमाने तरीके से वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण-पत्र बांटकर लोगों को ठग रहा है…इंदौर से ………के लिए ब्युरो रिपोर्ट …

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…