
इंडिया फर्स्ट। बुरहानपुर। रिज़वान अंसारी
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने से किसान सड़कों पर आए बुरहानपुर की सड़कों पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया सैकड़ो किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।
किसान पिछले तीन सालों से केले की फसल के लिए बीमा की मांग करते आ रहे हैं । इसके बावजूद भी अब तक सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया । किसानों ने 8 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर बुरहानपुर बंद करने का ऐलान किया है।