
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। दिल्ली. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर सभी भारतीय को गौरवान्वित कर दिया है. जिसके लिए असम सरकार ने अब लवलीना को सम्मानित किया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गुवाहाटी में आयोजित एक सम्मान समारोह में लवलीना को एक करोड़ रुपए का चेक दिया| लवलीना ने कहा कि मैं सरकार से प्रतिभाशाली एथलीटों का समर्थन करने की अपील करती हूं. मैं असम के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे अपने बच्चों को किसी भी खेल आयोजन में खेलने के लिए प्रोत्साहित करें.मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कहा कि बॉक्सिंग करियर को शुरू करने के लिए मैं अपने पिता के साथ ट्रेन से गुवाहाटी गई थी, लेकिन हमारा टिकट कंफर्म नहीं था. आज असम के लोग मेरा स्वागत करने आए हैं. यह मेरे लिए बहुत खुशी का पल है. आज मुझे अपनी पहली रेल यात्रा याद आ रही है|
इसे भी पढ़े- Varanasi में बाढ़ से हाहाकार, CM Yogi Adityanath ने बोट से किया प्रभावित इलाकों का दौरा