पटना के कंकड़बाग में लगी भीषण आग

इंडिया फर्स्ट – पटना के कंकड़बाग इलाके में भीषण आग लगी। इस कारण पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग लगने का यह मामला अशोक नगर रोड नंबर-1 का है। यहां पर आग कबाड़ी की दुकान, इसके बगल में स्थित राजा उत्सव कम्युनिटी हॉल और पास के एक घर में लगी। रात के वक्त आग लगने की वजह से इलाके के लोगों के बीच अफरा-तफरी मची हुई है। फायर ब्रिगेड के साथ-साथ इलाके के लोग आग पर काबू पाने में लगे हैं। जिस जगह पर आग लगी, उसके आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। जो घरों के अंदर थे, उन्हें अफरा-तफरी के बीच बाहर निकाला गया। यहां तक की लोगों के घरों से जल्दी-जल्दी में गैस सिलेंडर भी बाहर निकलवाया गया। क्योंकि, आग के फैलने पर घरों में लगा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर सकता था। इस खतरे को भांपते हुए एतिहात के तौर पर यह कदम उठाया गया।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…