
इंडिया फ़र्स्ट ।
2 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सूर्या की तमिल लीगल ड्रामा जय भीम विवादों में घिर गई है. टी जे Gnanavel के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रकाश राज भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म के एक सीन पर जमकर बवाल हो रहा है. जहां प्रकाश राज ने हिंदी बोल रहे शख्स को थप्पड़ जड़ा. सोशल मीडिया पर ये सीन वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने इस सीन पर आपत्ति जताई है.
जय भीम के इस सीन पर विवाद, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
विवादित सीन में एक शख्स हिंदी में बात कर रहा है तभी प्रकाश राज उसे जोर से थप्पड़ जड़ते हैं. फिर वो शख्स सवाल करता है कि क्यों उसे थप्पड़ मारा गया. जवाब देते हुए प्रकाश राज कहते हैं- तमिल में बोलो. फिल्म क्रिटिक रोहित जासवाल ने बताया कि कैसे ये सीन देखकर उनका दिल टूटा.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हम तमिल फिल्मों का इंतजार करते हैं. हम उन्हें सपोर्ट करते हैं. हम मेकर्स से अपील करते हैं कि फिल्म को पैन इंडिया के लिए रिलीज करे. और बदले में हमें और कुछ नहीं बस प्यार चाहिए. फिल्म देखने के बाद मेरा दिल टूट गया. एक्टर या किसी के खिलाफ कुछ नहीं लेकिन बुरा लगा. ऐसे सीन की जरूरत नहीं थी. उम्मीद है मेकर्स इसे हटा दें.
I am really heartbroken after watching #JaiBhim, nothing against actor or anyone but felt really bad, there is a scene in the film where a person speaks Hindi and Prakash Raj slaps him and tells him to speak in Tamil
Honestly this kind of scene was not needed….Hope they cut it
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 1, 2021
As #Perumalsamy @prakashraaj you were too good, very restrained and convincing! 👍 https://t.co/lFpf9DVFk7 pic.twitter.com/sOKgWWsn3q
— Sreedhar Pillai (@sri50) November 2, 2021
एक तरफ जहां थप्पड़ वाले सीन की आलोचना हो रही है. वहीं कुछ लोग विवादित सीन का बचाव करते भी दिखे. लोगों ने प्रकाश राज के किरदार की सराहना की है. जय भीम को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कमल हसन ने फिल्म और स्टारकास्ट और क्रू की जमकर तारीफ की है. जय भीम तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जहां चेन्नई के पूर्व हाईकोर्ट जज चंद्रू ने इसी तरह का केस हैंडल किया था, जब वे वकील थे.
indiafirst.online