#mp। गृहमंत्री ने किया वित्त मंत्री का सम्मान।

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
मध्य्प्रदेश का जनहितैषी बजट ( budget) पेश करने पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ( finance minister jagdish devda ) का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ( home minister narottam mishra ) ने अपने निवास पर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर विधायक नारायण त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार बजट में कोई भी नया कर जनता पर नही लगाया है। बजट में ख़ास तौर पर महिलाओं के लिये विशेष योजनाओं का प्रावधान किया गया है जिसमें लाड़ली बहना योजना अभी से ही काफी लोकप्रिय हो गई है। वित्तीय संतुलन रखने के लिये मप्र सरकार बड़े पैमाने पर लोन भी ले रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने इसे लेकर, प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आत्मीय स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी भी मौजूद थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शेख हसीना लगातार चौथी बार बांग्लादेश की PM बनेंगी

इंडिया फर्स्ट | ढाका | चुनाव में अवामी लीग ने 300 में से 204 सीटें जीतीं, सिर्फ 40% वोट पड…