गाजियाबाद : फ्लिपकार्ट के निदेशक और एरिया मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का केस

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। दिल्ली NCR से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मसूरी पुलिस ने ऑनलाइन सल्फास बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर फ्लिपकार्ट कंपनी के निदेशक प्रवीण प्रसाद, कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी और एरिया मैनेजर अनुभव शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज की है |

ऑनलाइन सल्फास बेचने के मामले में मसूरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फ्लिपकार्ट कंपनी के निदेशक और एरिया मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इस संबंध सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले मसूरी निवासी कैब चालक के भाई ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। उसमें फ्लिपकार्ट कंपनी के अधिकारियों पर खुलेआम जहर बेचने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मसूरी निवासी शाहिद ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि उनका बड़ा भाई अब्दुल वाहिद कैब चालक था। लॉकडाउन में काम में मंदी आने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। 10 सितंबर को 2021 को उसने 199 रुपये में फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर करके सल्फास का पाउडर खरीदा था। 18 सितंबर को उसे सल्फास की डिलीवरी मिल गई। 24 सितंबर को अब्दुल वाहिद ने सल्फास खा लिया। अगले दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई। उसकी कैब में फ्लिपकार्ट का डिब्बा आदि पड़ा मिला था। परिजनों ने फ्लिपकार्ट कंपनी पर खुलेआम जहर बेचने का आरोप लगाते हुए मसूरी थाने में तहरीर दी थी। शाहिद का कहना है कि पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते उन्होंने कोर्ट की शरण ली। एसीजेएम सुधांशु शेखर उपाध्याय ने मसूरी पुलिस को केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए थे।

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…