भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में लकड़ी की एक फ़ैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई ।
देखते ही देखते आग की लपटो ने आसपास मौजूद .. झुग्गियो को अपनी चपेट में ले लिया । आग की भयानक लपटें और धुआँ .. दूर तक दिखाई देने लगा । आग लगने की सूचना पर .. नगर निगम के फ़ायर कर्मियों ने … एक बार फिर जाँबाज़ी का परिचय दिया … और कुछ घंटों की मेहनत के बाद .. आग पर पूरी तरह से क़ाबू पा लिया गया । आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है । आग में वुडन फ़ैक्ट्री को हुए नुक़सान के अलावा … ग़रीब झुग्गी वासियों की गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक हो गया । उम्मीद करते है की प्रशासन और आम लोग .. इस कड़ाके की ठंड में .. ग़रीबों की तत्काल मदद के लिये आगे आयेंगे ।