
इंडिया फर्स्ट – दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में राष्ट्रपति डीना बुलेर्तो के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच वहां की एक ऐतिहासिक इमारत का बड़ा हिस्सा जल कर खाक हो गया। ये इमारत 500 स्केवयर मीटर में फैली हुई थी। नेशनल स्ट्राइक के दौरान राजधानी लीमा में हजारों लोग वर्ल्ड हेरिटेज साइट प्लाजा सैन मार्टिन के पास इकट्ठा होने लगे। ये प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ झड़प कर रहे थे इसी दौरान ऐतिहासिक इमारत में आग लग गई।
INDIAFIRST.ONLINE