
इंडिया फर्स्ट। मुंबई
मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान उस रास्ते से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला वहां से गुजर रहा था। घटना पर नजर पड़ते ही सीएम शिंदे कार सवार की मदद के लिए रुक गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिंदे कार ड्राइवर से बात करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने ड्राइवर का नाम पूछा, जिसने अपना नाम विक्रांत शिंदे बताया। मुख्यमंत्री ने व्यक्ति को कहा कि जीवन बहुत महत्वपूर्ण है । उन्होंने उसे जल रही कार के पास नहीं जाने के लिए कहा और वहां से जाने से पहले व्यक्ति को मदद का आश्वासन भी दिया।
हादसा मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विले पार्ले इलाके में राजमार्ग पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह राजमार्ग मुंबई में एक प्रमुख सड़क मार्ग है। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
indiafirst.online