#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इस मार से भारी नुक़सान पहुँचने की आशंका है ।

 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।

गोरखपुर मंडल के देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर और गोरखपुर में भारी बारिश व कहीं कहीं ओले पड़ने की चेतावनी।
किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी।
क्योंकि उनके खेत में सरसों गेहूं की फसल लगभग तैयार हो चुका है।
अगर बारिश होती है तो उनको भारी नुक्सान होने का अंदेशा सता रहा है। publicfirstnews.com

Comments are closed.

Check Also

ताजमहल या तेजो महालय ?

इंडिया फर्स्ट | आगरा | कभी नाम पर विवाद, तो कभी निर्माण पर उठे सवाल ताजमहल… जिसका ना…