
इंडिया फर्स्ट। मांडू।
इंदौर के बाद धार जिले की पर्यटन नगरी मांडू में आज जी-20 समिट में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों का 120 प्रतिनिधी दल पर्यटन नगरी मांडू भ्रमण के लिए पहुंचेगा। साथ ही यहां के इतिहास और प्राचीन वैभव से रूबरू होंगे। मांडू में बुधवार तय कार्यक्रम के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे हैं। प्रतिनिधियों के लिए यहां गाला डिनर का कार्यक्रम भी तय हुआ है। इससे मांडू की अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनने के साथ पर्यटन को नई गति मिलेगी।
indiafirst.online