मंत्री एक्शन में…..
नहीं चलेगा जंगलराज…………
वनों की अवैध कटाई को लेकर प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने मोर्चा खोल दिया है। पन्ना टाईगर रिजर्व में हो रही अवैध और अंधाधुंध कटाई की रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और बहानेबाज फील्ड आॅफीसर पर भी जल्द ही गाज गिरने वाली है।
आपको बतादें कि वन मंत्री के निर्देश पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने फील्ड आॅफीसर केएस भदौरिया को पन्ना बफर के टपकानिया क्षेत्र में हो रही अवैध कटाई के कारणों पर रिपोर्ट भेजने को कहा था। फील्ड आॅफीसर ने रिपोर्ट में अवैध कटाई की पुष्टि करते हुए इसका दोष स्थाई कैम्पों से कर्मचारियों को नदारद होना बताया था साथ ही उन्होंने पन्ना टायगर रिजर्व को अति संवेदनशील बताते हुए कर्मचारियों की कमी का रोना भी रोया था। वनमंत्री उमंग सिंघार ने पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद रेंजर, सहायक संचालक पन्ना नेशनल पार्क के साथ साथ फील्ड डायरेक्टर भदौरिया पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वनमंत्री उमंग सिंघार एक्शन में
पन्ना टायगर रिजर्व का मामला
वनों की कटाई पर सख्ती
कुछ निलंबित, कुछ पर गिरेगी गाज
Comments are closed.
Check Also
#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।
यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…