मदरसो पर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान- देखिये वीडियो

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
विनय कटियार के बाद बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और भाजपा के वरिष्ठ और कट्टरवादी नेता जयभान सिंह पवैया (jaibhan singh pavaiyaa) ने देश में मदरसो पर बड़ा बयान दिया है। जयभान सिंह पवैया ने मदरसो के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने वालो का कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि इसमें कोई दादागिरी नही चलेगी। हालांकि उन्होने ये भी साफ किया कि उनका ये मानना है कि सभी मदरसे ग़लत नही होते। लेकिन सर्वे करने से सरकार को कोई नही रोक सकता। (देखिये वीडियो )

दरअसल मप्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया (jaibhan singh paivaiyaa) मप्र भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने भोपाल आये थे। जयभान सिंह पवैया की छवि एक फायरब्रांड हिन्दुत्ववादी नेता की है। वे बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके है और आक्रामक शैली के लिये पहचाने जाते है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…