जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चार गिरफ्तार, नकली हथियार बरामद

इंडिया फ़र्स्ट ।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में उगाही के एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर एक नकली हथियार बरामद किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को इस साल 23 अगस्त को रावतपोरा खाग के रहनेवाले तौसीफ अहमद भट्ट से शिकायत मिली थी कि उसे और उसके पड़ोसी शाकिब अहदम डार को नकाबपोश कुछ लोगों ने एक दिन पहले घर लौटने के दौरान हथियार दिखाकर रोका और मार-पीट करने के साथ ही 1,50,000 रुपये की नकदी लूट ली।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान पेठजानिगाम के रहनेवाले एक संदिग्ध फिरोज अहमद वानी की पहचान हुई और पूछताछ के लिए बुलाया गया। उसने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

वानी के बयान के आधार पर उसके दो सहयोगी आसिफ अहमद अंहगार और बिलाल अहमद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक नकली एके-47, 33,300 रुपये की नकदी और तीन नकाब बरामद किए। जांच के दौरान यह पता चला कि पेशे से लकड़ी का काम करनेवाले अब्दुल मोमिन शाह ने कथित तौर पर यह नकली हथियार बनाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अभी जांच जारी है तथा और चीजें बरामद होने की संभावना है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…